सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो /अनूप शर्मा):
शारदीय नवरात्र के चलते माँ भगवती के नोंवे स्वरूप की देवी भक्तो ने श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना की । सुबह से ही देवी मंदिरों पर माँ के दर्शन करने को भक्तो की भारी भीड़ उमड़ी । देवी भक्तो ने घरों में अग्यारी कर माँ का जलाभिषेक किया । भक्तो ने घरो में कन्याओं एवं लांगुर को निमंत्रण देकर उनका सत्कार किया और कन्याओं का पूजन कर उन्हें जिमा कर उपहार एवं दक्षिणा भेंट कर आशीष लिया । कस्बा के मोहल्ला नगला शीशगर स्थित माँ पथवारी माता मंदिर , चामुंडा मन्दिर , काली मंदिर पर माता के भव्य श्रंगार किए गए । देवी मंदिरों पर धार्मिक अनुष्ठान भी हुए । माता रानी के जयघोषों से कस्बा का वातावरण मंत्र मुग्ध हो गया । महिलाओं एवं युवाओ में माता रानी के प्रति भक्ति का खासा उत्साह नजर आया ।
सिकंदराराऊ कोतवाली के जुझारू कर्मठ तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया का पथवारी माता मंदिर कमेटी द्वारा किया गया स्वागत सम्मान अभिनंदन इस अवसर पर वीरेंद लाला धर्मेंद्र शर्मा जगदीश कश्यप चेतन शर्मा राकेश यादव मयंक उपाध्याय शशिकांत शर्मा निक्की पाठक मुरारी लाल मोहित यादव प्रकाश कश्यप पारस शर्मा आदि लोग उपस्थित थे