रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजदुर्बल वर्ग के 1617 बच्चों को लाॅटरी के माध्यम से मिला निजी...

दुर्बल वर्ग के 1617 बच्चों को लाॅटरी के माध्यम से मिला निजी स्कूलों में दाखिला

-प्रथम चरण में 5031 प्राप्त आवेदनो में से 224 को किया निरस्त

हाथरस (जिनेन्द्र जैन)।
बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेशों के क्रम में आर0टी0ई0 के कम अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों के प्रवेश हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रथम लॉटरी खोली गयी।  आरटीई के तहत गरीब परिवार के बच्चों को निजी स्कूलों में प्री प्राइमरी व कक्षा एक में दाखिले दिए जाने का प्रावधान है। जिसमें कक्षा आठ तक विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा मिलती है। स्कूलों को शुल्क प्रतिपूर्ति शासन के स्तर से उपलब्ध कराई जाती है। जिसके तहत आर०टी०ई० पोर्टल पर ऑन लाइन 5031 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा 213 आवेदनों को निरस्त किया गया तथा 11 आवेदनों को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा निरस्त किया गया . आर०टी०ई पोर्टल पर ऑन लाइन लाटरी के माध्यम से 1617 सीट एलॉटमेन्ट की गयी तथा 3190 बच्चों को अभी सीट एलॅटमेण्ट नहीं की गयी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments