कोई भी बार अनावश्यक हड़ताल की पक्षधर नहीं
सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)। दि बार एसोसिएशन सि. राऊ एवं सिविल बार एसोसिएशन सि. राऊ की संयुक्त महत्वपूर्ण मीटिंग वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश कुमार यादव की अध्यक्षता तथा सचिव प्रमोद कुमार बघेल एवं नीरज यादव के संयुक्त संचालन में हुई ।
बैठक में काफी समय से चली आ रही “वाहय न्यायालय सिकंदराराऊ जनपद हाथरस के परिषर में अनुमानित 150 अधिवक्ताओं के चेम्बरों की समुचित व्यवस्था अविलम्ब की जावे तथा स्टाम्प बैण्डरो, कंप्यूटर टाइपिंस्टो, फोटो स्टेट आदि के लिए भी जगह उपलब्ध कराई जावे“* को लेकर निरन्तर चल रही हड़ताल को लेकर वार्ता हुई, सदन के समक्ष पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि *माननीय श्रीमान जिला जज महोदय जी, जिला एवं सत्र न्यायालय हाथरस* ने दोंनो बारों के पदाधिकारियों को बुलाकर हड़ताल समाप्त कर कार्य पर वापिस लौटने को कहा, और अवगत कराया कि अतिशीघ्र ही न्यायालय परिसर के अंदर अधिवक्ता विधि व्यवसाय के लिए चेम्बरों की व्यवस्था पूर्ण हो जाएगी, चेम्बर निर्माण का स्टीमेट बना कर माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज को भेजा जा चुका है, तथा दोंनो बारों के अधिवक्ताओं की एकीकृत सूची अबिलम्ब मांगी है । बैठक में आम सहमति से निर्णय लिया गया कि हम अधिवक्ता अनावश्यक हड़ताल नहीं चाहते परन्तु मज़बूरी बस हड़ताल पर हैं, हम कहाँ बैठ कर न्यायिक कार्य करें ? हम अधिवक्ताओं को जब तक चेम्बर एलॉट नहीं हो जाते तब तक बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था यदि हो जाती है तो अगले ही दिवस से अधिवक्ता हड़ताल समाप्त कर न्यायिक कार्य करेंगे अन्यथा की दशा में जैसे ही माननीय उच्च न्यायालय स्टीमेट स्वीकार कर चेम्बर निर्माण के पैसे जारी हो जाता है उसी क्षण से हड़ताल खोल कर समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्य करेंगे । बार के पदाधिकारियों ने कहा कि कोई भी बार अनावश्यक हड़ताल की पक्षधर नहीं है | दोंनो बारों की एकीकृत अधिवक्ता सूची माननीय जिला जज महोदय को प्राप्त करा दी गई है |
इस मौके पर ब्रजेश कुमार यादव, बनी सिंह बघेल, प्रमोद कुमार बघेल, नीरज कुमार यादव, युवराज सिंह चौहान, डी. के. सिंह चौहान, गौरी शंकर गुप्ता, रनवीर सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश गौतम, मो. सलीम कुरैशी, समाज प्रिय रत्न, जितेंद्र कुमार, ओम शिव उपाध्याय, अजय कुमार पुण्ढ़ीर, हुक्म सिंह बघेल, ब्रजभान सिंह चौहान, अशोक कुमार शर्मा, ब्रजेश पाठक, धर्मवीर यादव, राम कुमार यादव, विशाल यादव, महेश चंद्र अंजाना, राजेश राजपूत, के. एम. कुलश्रेष्ठ, अवनीश शर्मा, राजेश कुमार बघेल, कुलदीप पुण्ढ़ीर, धर्मेंद्र शर्मा, बिम्बसार, मुरारीलाल शर्मा, देवेन्द्र दीक्षित शूल, दीपेश पाठक, प्रियांशु दरगढ़, गिरीश कुमार यादव, समीर कुमार यादव, संजय यादव, अभय सिंह चौहान, महेश पुण्ढ़ीर, जगदीश सैनी, मुनीश शर्मा, नरेश कुमार बघेल, राजेश कुमार यादव, हिमांशु दीक्षित, अरुण दीक्षित, अवधेश कुमार यादव, जगदीश सैनी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।