गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमब्रजदिव्यांगजनों को 30 ट्राई साइकिल, 12 बैसाखी, 02 श्रवण मशीन तथा साबुन...

दिव्यांगजनों को 30 ट्राई साइकिल, 12 बैसाखी, 02 श्रवण मशीन तथा साबुन का वितरण किया

हाथरस 05 दिसम्बर 2020 ।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा निःशुल्क दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट प्रांगण में किया गया।


जपनद के प्रभारी मंत्री/मा0 मंत्री, पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, माननीय विधायक सदर हरिशंकर माहौर, माननीय विधायक सिकन्दराराऊ वीरेंद्र सिंह राणा तथा जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने संयुक्त रूप से दिव्यांगजनों को 30 ट्राई साइकिल, 12 बैसाखी, 02 श्रवण मशीन तथा साबुन का वितरण किया। प्रभारी मंत्री द्वारा ट्राईसाईकिल पाकर विकलांगों के चेहरे खिल उठें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि उपकरण के अभाव में दिव्यांग बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें तथा नौजवान किसी पर आश्रित न रह कर अपना रोजगार कर सकें। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों के निश्चित रूप से मिलना चाहिए। इसके लिये विभाग जागरूकता लाये जिससे अधिक से अधिक जरूरत मंद एवं पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिल सके।
इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने कलेक्ट्रेट में स्थित एनआईसी कक्ष में परिषदीय विद्यालयों के नव नियुक्त सहायक अध्यापकों/अध्यापिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल, मुख्य विकास अधिकारी आर0 बी0 भास्कर, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जे0पी0 सिंह तथा अन्य  अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments