शुक्रवार, जुलाई 5, 2024
होमdelhiदिल्ली-NCR के मौसम में अचानक बदलाव, आसमान में पसरी धूल की चादर

दिल्ली-NCR के मौसम में अचानक बदलाव, आसमान में पसरी धूल की चादर

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अगले कुछ दिन भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। दरअसल मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में धूल भरी तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही कुछ जगह हल्की बारिश का भी अनुमान है। वहीं कुछ राज्यों में भारी बारिश की भी संभावना है, जिससे अगले कुछ दिन राहत भरे रह सकते हैं। एनसीआर में में पड़ रही गर्मी के बीच मंगलवार सुबह मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में धूलभरी हवाएं चली और पूरे आसमान में धूल की चादर दिखाई दी। धूल की वजह से विजिबिलिटी भी कम रही

 

दिल्ली में चलेंगी धूल भरी हवाएं

सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का कहना है कि 16 मई से लेकर 18 मई तक राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं के चलते राजस्थान, दिल्ली समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में धूल भरी हवाएं चलेंगी। जिससे दृश्यता कम रहेगी। राहत की बात ये है कि इससे गर्मी में भी राहत मिलेगी।

इन जगहों पर सताएगी लू

दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत में जहां गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी, वहीं ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र प्रदेश के इलाकों में लू कहर बरपाएगी।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले कुछ दिन भारी बारिश का अनुमान है। खासकर असम और मेघालय में बादल जमकर बरस सकते हैं। इनके अलावा बांकुरा, जमशेदपुर और मिदनापुर में भी ठीक-ठाक बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में बिजली कड़क सकती है। 19 मई से मौसम में बदलाव के कम ही आसार हैं और उसके बाद लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments