दाताराम फाउंडेशन के दाताराम रसोई में आज बैज बिरयानी के 200 पैकेट का वितरण किया गया। दाताराम रसोई के अध्यक्ष नवरतन गुप्ता अधिवक्ता, महासचिव नीरज प्रजापति, उपाध्याक्ष गणेश वार्ष्णेय , कोषाध्यक्ष भगवानदास, संरक्षक अशोक नवरतन, राहुल नवरतन, डॉ शिल्पी गुप्ता तरुण किया। इन सब के साथ कोरोना वायरस से संबंधी सभी सावधानियों का ध्यान रखा गया। सैनिटाइज़र मास्क इन सबका इस्तमाल करते हुए पैकेट का वितरण किया गया। अलीगढ़ क्षेत्र के गांधी पार्क बस स्टैंड, अचलेस्वर मंदिर, कमिश्नरी के पास, बस स्टैंड आदि जगहों पर गरीब तथा असहाय लोगों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया।