रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमकासगंजतीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में पंचकोसी परिक्रमा में आस्था का ...

तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में पंचकोसी परिक्रमा में आस्था का जन सैलाब ,

– सुरक्षा , यातायात व्यवस्था के व्यापक प्रबंध।

कासगंज।

विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में महाकवि संत तुलसीदास जी की जन्मस्थली तीर्थ नगरी सोरों में रविवार को पुलिस , सामाजिक कार्यकर्ताओं , भाजपा कार्यकर्ताओं और संघ के अनुसंगिक संगठनों के बेहतर प्रयास से भव्य पंचकोसी परिक्रमा का आयोजन किया गया।


भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र यदुवंशी के नेतृत्व में संगठन से जुड़े चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें ५५६ मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क औषधियां वितरित की गई।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पंचकोसी परिक्रमा के लिए निर्धारित चिकित्सक भी , ऐम्वुलेंस सहित तैनात रहे , सी ओ सदर अजीत चौहान और सी ओ यातायात दीप कुमार पंत भी अपने चुस्त दुरुस्त मातहतों महिला पुलिस कर्मियों के साथ तैनात रहे।
यात्रा में राजराजेश्वराश्रम सहित कई जनपदों से आये हुए श्रृद्धालुओं ने परिक्रमा में सहभागिता की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments