– गंगा स्नान को जारहे डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल
– मौके पर पहुँचे अधिकारी
– स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर दिया गया उपचार
सिकन्दराराऊ (पवन पंडित)।
मथुरा से सवारियां बिठाकर ला रही अनाधिकृत रूप से चल रही डग्गेमार डबल डेकर बस सिकन्दराराऊ हाथरस मार्ग पर सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास पलट गयी जिसमें डेढ दर्जन यात्री घायल हो गये जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया जहां से गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया शेष घायलों का उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एक डबल डेकर बस संख्या यू पी 85 सी टी 0551 जो मथुरा से सवारियां बैठाकर बरेली की ओर जा रही थी । सलेमपुर पर अचानक पलट गयी जिससे उसमें मथुरा से बैठे सिघरा पत्नी अशोक उम्र 55 वर्ष निवासी सेवापुर सबाई माधोपुर राजस्थान , पिस्ता पत्नी बॉबी सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी कूटगांव करौली राजस्थान,
सीताराम पुत्र शिवा उम्र 40 वर्ष निविसी पटोडा थाना महावीर जी ,करौली राजस्थान,देवी सिंह पुत्र लोहार उम्र 40 वर्ष निवासी कुटगांव करौली राजस्थान, आशा पत्नी राकेश उम्र 38 वर्ष निवासी धोबियों झाडबाड, मेमलता बाई पत्नी जगदीश उम्र 37 वर्ष निवासी धरौनिया झाडबाड राजस्थान, क्रिस पाटीदार पुत्र सुरेश उम्र 25 वर्ष मंडी मंदसौर राजस्थान, त्रिलोक पुत्र जगदीश उम्र 25 निविसी धरौनिया झाडबाड राजस्थान, बलराम पुत्र चम्पारण उम्र 42 वर्ष निवासी कुनडरा सवाईमाधोपुर राजस्थान, हनिमान पुत्र सालया उम्र 60 वर्ष निवासी चक्रीय सवाईमाधोपुर राजस्थान, सम्पत पत्नी हनुमान उम्र 54 वर्ष निवासी चकेरी सवाईमाधोपुर राजस्थान, धनपाल पुत्र बनोराम उम्र 28 वर्ष नया गांव सवाईमाधोपुर राजस्थान, कंचन पत्नी धनपाल उम्र 52 वर्ष निवासी नया गांव सवाईमाधोपुर राजस्थान
, तमन्ना कुमारी पुत्री गोविंद सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी पिपलिया थाना करौली मंदसौर राजस्थान, गोविंद सिंह पुत्र सुरेश उम्र 22 वर्ष निवासी भवानी मंडी मंदसौर राजस्थान, राम रत्न पुत्र भूरा उम्र 68 वर्ष निवासी ककरेली सवाईमाधोपुर राजस्थान, मदनलाल पुत्र रामजीलाल उम्र 18 वर्ष निवासी ककरेली सवाईमाधोपुर राजस्थान, मदनलाल पुत्र रामजीलाल उम्र 18 वर्ष निवासी कुनकताकला सवाईमाधोपुर राजस्थान डेढ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये । जिनमें से गम्भीर रूप से घायल आशा व बलराम को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। उक्त यात्री गंगा स्नान के लिए सोरों जी जा रहे थे।
यात्रियों का कहना था कि बस के चालक व परिचालकों ने शराव पी हुई थी तथा वे तीव्र गति से उल्टी सीधी जगह पर बस को चला रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह व अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंच गये तथा यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचवाया।