टोली के निकट हुआ भीषण सड़क हादसा : दो का करुणांत

– स्विफ्ट कार ट्रक से टकराई एटा के दो लोगों की मौतसिकन्दराराऊ /हाथरस। थाना क्षेत्र में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा गांव टोली के निकट शनिवार को एक स्विफ्ट कार ट्रक से टकरा गयी जिसमें सवार दो व्यक्तियों का मौके पर करुणांत हो गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात सिकंदराराऊ की ओर से एक स्विफ्ट कार एटा की ओर जा रही थी जो एटा की ओर से आ रहे ट्रक से सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव टोली के निकट अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में पहुंच गई जिससे वह ट्रक में जा टकराई ।

हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों सचिन पुत्र रामशरण उम्र 27 और उसका दूसरा साथी राहुल पुत्र आनंद उम्र 26 निवासी आवास विकास एटा का मौके पर ही करुणांत हो गया सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गयी पुलिस ने दौनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।