टीबी के मरीजों की स्थिति पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत – राज्यपाल

बच्चे राष्ट्र का भविष्य उनकी बेहतर देख भाल की जानी चाहिए – आनन्दी बैन पटेल

कासगंज ( विनय शौनक/ब्रजांचल ब्यूरो)।
राज्यपाल उ. प्र. आनन्दी बैन पटेल का कासगंज पुलिस लाइन में भव्य स्वागत किया गया।

वहाँ से वे सोरों के लहरा घाट पहुँचीं जहाँ कुष्ठ आश्रम पर उन्होंने कुष्ठ रोगियों को फल वितरण किया साथ ही सौर ऊर्जा एल ई डी, चादर, कम्बल वितरित किये तत्पश्चात वे सोरों ब्लॉक के बहादुर पुर आंगनबाड़ी केन्द्र पहुचीं

जहाँ उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार तथा बच्चों का अन्न प्राशन संस्कार, खीर खिलाकर कराया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य है अतः उनकी बेहतर देख भाल की जानी चाहिए तदोपरांत वे आदि वाराह मंदिर गई, जहाँ वाराह भगवान की आरती उतारी।

इस अवसर पर सोरों की जनता की ओर से उनका भव्य स्वागत हुआ, सोरों की जनता को इस अवसर पर यह आशा थी कि इस पौराणिक नगरी को वे धार्मिक परयटक स्थल घोषित कर सकतीं हैं किन्तु उन्हें फिलहाल निराशा हाथ लगी।

इसके बाद वे कलेक्ट्रेट पहुँचीं जहाँ उन्होंने आला अधिकारियों के साथ जनपद की वर्तमान स्थिति समीक्षा की और कहा कि टीबी के मरीजों की स्थिति पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है इसलिए सांसद, विधायक अधिकारी, महाविद्यालयों के प्राचार्य टीबी के बालकों को गोद लें। उन्होंने केवल आकड़ों तक सीमित अधिकारियों को आडे हाथों लिया।