सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होमBusinessजून से बदलने वाले हैं कई बड़े नियम, आम आदमी के जेब...

जून से बदलने वाले हैं कई बड़े नियम, आम आदमी के जेब पर होगा सीधा असर!

मई का महीना समाप्त होने वाला है और जून महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में हर महीने की तरह इस महीने भी कई नियमों में बदलाव होने वाला है। इन नियमों के बदलने से आपकी जेब पर क्या सीधा असर पड़ेगा। ये बदलाव इलेक्ट्रिक वाहन, रसोई गैस समेत 4 बड़े बदलाव होंगे। आइए 1 जून से क्या-क्या बदल जाएगा।

1 .. अगर आप जून के दौरान इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहन खरीदने जा रहे हैं । तो आपको थोड़ा महंगा पड़ सकता है। इसका एक कारण है कि सरकार ने सब्सिडी को घटाकर 10 हजार रुपये प्रति किलोवाट घंटे कर दिया है। जबकि पहले ये 15 हजार रुपये किलोवाट घंटे थी। सरकार का ये आदेश 1 जून से लागू होगा। इसका मतलब है कि 1 जून के बाद टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने पर 25 से 30 हजार रुपये ज्यादा देने पड़ सकता है।

2… हर महीने गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखा जाता है। पिछले महीने 19 किलो कामर्शियल गैस प्राइस की कीमत में कटौती की गई थी। हालांकि 14 किलो गैस सिलेंडर के प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ था। मार्च में रसोई गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ा था। ऐसे में इस महीने रसोई गैस की कीमतें घट सकती हैं।

3… हर महीने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होता है।अप्रैल में सीएनजी की कीमत दिल्ली NCR में घट गई थीं। पेट्रोलियम कंपनियां CNG और PNG की कीमतों में बदलाव करती हैं। इस महीने भी CNG या PNG के दामों में बदलाव होने की उम्मीद है।

4… RBI एक जून से एक खास अभियान चलाने जा रहा है, जिसके तहत अनक्लेम्ड अमाउंट को सेटेल किया जाएगा. इसका नाम ‘100 दिन 100 भुगतान’ नाम दिया गया है। आरबीआई ने इसके बारे में सभी बैंकों को सूचना दे दी है। इस अभियान के तहत 100 दिन में 100 अनक्लेम सेटलमेंट किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments