विरोध में महिला शिक्षक भी रहीं शामिल
कलैक्ट्रेट, बीएसए कार्यालय में शिक्षकों द्वारा दिये गये मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
हाथरस (जिनेन्द्र जैन) ।
डिजीटल हाजिरी में शासन द्वारा समय सीमा में छूट देने के वावजूद शिक्षकों द्वारा डिजीटल हाजिरी का विरोध जारी है जिले के शिक्षक सगठनों द्वारा लगातार मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिये जा रहे है 15 जुलाई के ज्ञापन में महिला शिक्षकों ने भी बढ चढ कर हिस्सा लिया।
शिक्षक सगठनों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन दिया गया। यह ज्ञापन ऑनलाइन उपस्थिति तथा डिजिटलाइजेशन के विरुद्ध दिया गया। जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा। हमारी मांगे इस प्रकार हैं कि अध्यापकों को 30 ई एल 15 हॉफ ई एल तथा 14 फुल सी एल वर्ष में दी जाय । सभी कर्मचारी शिक्षकों को पुरानी पेंशन दी जाय। अध्यापकों की वर्षों से लंबित पड़ी पदोन्नतियों को तुरंत कराया जाए । शिक्षामित्र और अनुदेशकों का नियमितीकरण किया जाए तथा बराबर काम के लिए बराबर वेतन की व्यवस्था की जाए। अध्यापकों को सभी गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखते हुए स्वास्थ्य के लिए कैशलेस चिकित्सा की व्यवस्था भी होनी चाहिए ।
इस मौके पर महिला शिक्षक संघ से जिलाध्यक्ष रचना दिवाकर जिला मंत्री रीता बघेल ,उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के प्रदेश प्रचार मंत्री राजवीर सिंह तथा हमारे मंडल के मंडलीय मंत्री श्री राजेश कुमार गौतम जिला अध्यक्ष श्री राजवीर सिंह तथा जिला महामंत्री अनिल कुमार उपाध्यक्ष मनोज कुमार जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। इसमें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा तथा जिला महामंत्री तरुण शर्मा जिला कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश राणा ,आदर्श दीक्षित , हितेश शर्मा, रामहेत नंदन ,टी एस सी टी के जिला अध्यक्ष डॉ गोपाल तथा जिला प्रवक्ता सत्यवीर सिंह राही शिक्षामित्र संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पचहरा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष रविकांत मिश्रा तथा मंत्री संजय गौतम अटेवा के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चंदेल उपाध्यक्ष सोमवीर शर्मा तथा अन्य सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य यूटा से जिलाध्यक्ष प्रदीप पुंढीर ,राकेश रावत ,हरी सिंह आदि सहित हजारों शिक्षक शिक्षिका शिक्षामित्र साथी उपस्थित थे। हम सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्यों का जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन में उपस्थित होने पर सभी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हैं।