जिलाधिकारी ने त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की

कासगंज (डा विनय शौनक)। जिलाधिकारी मेघा रुपम ने जनपद में आगामी त्योहारों को शांति एवं सौहार्द पूर्ण रूप से मनाने की अपील कलैक्ट्रेट के रुद्राक्ष सभागार में आयोजित शांति कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए की। जिलाधिकारी ने नवरात्रि , दशहरा , और दीपावली को सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने तथा स्वच्छता , बिजली , पानी सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के संबन्धितों को निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं से कहा कि हमेशा की तरह आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे की भावना का सम्मान करते हुए आपस में तालमेल बनाए रखें।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि दशहरा , नवरात्रि राजगद्दी के दौरान पुलिस व्यवस्था मुस्तैदी से की जायेगी साथ ही रामलीलाओं पर जगह-जगह पूरी सतर्कता बरती जा रही है ,रावण दहन स्थल पर अच्छी प्रकार बैरीकेडिंग की जाय उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने एवं अफवाह फ़ैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी साथ ही शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों को कतई बक्शा नहीं जाएगा उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए पाबन्द किया जाय । इस अवसर संबन्धित अधिकारी और जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे।