हाथरस 07 सितम्बर, 2024। गणेश चतुर्थी के मौके पर जिलाधिकारी आशीष कुमार ने दाऊजी महाराज मंदिर में विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणेश जी एवं ध्वजा पूजन कर मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने जिलाधिकारी को बुके भेंट कर स्वागत किया। मंदिर के पुजारी जी ने जिलाधिकारी सहित उपस्थित अधिकारियों का स्वागत पट्का पहनाकर किया। कार्यक्रम का संचालन संचालन अधिवक्ता अतुल आधीवाल द्वारा किया गया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राज बहादुर उप जिलाधिकारी सदर नीरज शर्मा, तहसीलदार, स्टैनो जिलाधिकारी शीलेन्द्र कुमार, जितेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत, मेला लिपिक रवि शर्मा, पेसकार प्रताप चौधरी, शीतल प्रसाद शर्मा, नंद किशोर तथा कलेक्ट्रेट लिपिक आदि उपस्थित रहे।