शिक्षकों के साथ छात्रों ने निकाली एक युद्ध नशे के विरूद्ध रैली
हाथरस। एक युद्ध नशे के विरूद्ध रैली का शुभारंभ डॉ0 देवेन्द्र शर्मा अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बागला इण्टर कॉलेज से किया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर), उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ0 देवेन्द्र शर्मा के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर बागला इण्टर कॉलेज से सैंट फ्रांसिस इण्टर कॉलेज तक एक युद्ध नशे के विरूद्ध रैली का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यक्ष एवं अन्य जनपद अधिकारीगणों के साथ छात्र/छात्राओं, एन0सी0सी0 के विद्यार्थी, स्काउट गाइड के विद्यार्थी, आंगनवाडी कार्यकत्रियों, आशाओं, शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा रैली में प्रतिभाग किया गया। डॉ0 देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि उ0प्र0 के समस्त जनपदों में एक युद्ध नशे के विरूद्ध कार्यक्रम एक अभियान की तरह चलाया जा रहा है, जिससे कि पूरे प्रदेश को नशा मुक्त कर सकें, तथा उनके द्वारा सभी से आवाहन किया गया कि दीपावली के पर्व पर सभी लोग एक-एक दीपक नशे के विरूद्ध का जलायेगे तथा अपने-अपने सोशल नेटवर्क पर/साइड पर पोस्टर लगाते हुये आम जनमानस को जागरूक करेंगें, जिससे उ0प्र0 की दीपावली रोशनी के पर्व पर भी एक युद्ध नशे के विरूद्ध का सन्देश जन-जन तक पहुॅच सके, इस रोशनी के पर्व पर नशे की आदत वाले व्यक्ति भी अपनी आँखों से नशे के पर्दे को उतार सकें।
जिला विकास अधिकारी पी.एन. यादव द्वारा नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत शपथ दिलवायी ‘‘हम शपथ लेते है कि हम स्वयं किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थाे का सेवन नहीं करेंगें और अपने परिवारीजनों, मित्रजनों तथा समाज के स्वजनों को इसका सेवन नहीं करने के लिये प्रेरित करेंगें इसके साथ ही जनपद हाथरस को सभी प्रकार के नशे से मुक्त जनपद बनाने के इस अभियान में सहयोग प्रदान करेंगें।’’
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाति भारती, जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र उपाध्याय, ए0एच0टी0यू0 प्रभारी, आबकारी निरीक्षक, प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ला एवं शिक्षक/शिक्षिकाऐं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/सदस्य, महिला कल्याण विभाग से संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा, बन्टी कुशवाह, कैलाश चन्द्र, मोहित, ललिता एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं, एन0सी0सी0 के विद्यार्थी, स्काउट गाइड़ के विद्यार्थी, आंगनवाडी कार्यकत्रियों, आशाऐं आदि उपस्थित रहे।