ग्राम पंचायत रूहेरी के नगला उम्मेद के विकास कार्यो को लेकर की गई थी शिकायत
हाथरस (जिनेन्द्र जैन)। ग्राम पंचायत रूहेरी की नगला उम्मेद में हुये विकास कार्यो की शिकायत के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से जांच हेतु तिथि निर्धारित की गई लेकिन जांच से पहले ही विकास कार्यो की कमियों को पूरा करने के लिये काम शुरू कर दिया गया।जांच करने से पहले गिट्टी एवं बालू डालने के साथअन्य कार्य कराया जा रहे है वहीँ जांच हेतु 24 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई है।
बता दें कि ग्राम पंचायत रूहेरी निवासी शिकायतकर्ता अनिल कुमार पुत्र जल सिंह, विमल कुमार पुत्र बच्चू सिंह एवं विकास चौधरी पुत्र साहब सिंह आदि ने 03 अगस्त को ग्राम पंचायत के विकास कार्यो को लेकर शिकायत की थी। शिकायतकर्ताओं ने शिकायती पत्र के साथ शपथ पत्र भी लगाये थे। शिकायत में प्रधान, ग्राम पंचायत रूहेरी के विरूद्ध वर्ष-2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में कराये गये कार्यों की जॉय कराये जाने की मांग की गई थी।
शिकायत पर कार्यवाही करते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से पत्रांक 1273/प्रधान-शिकायत / पंचायत/2024-25 दिनांक- 16/08/2024 को प्रधान सचिव ग्राम पंचायत-रूहेरी को पत्र भेजा गया है। जिसमे कहा गया है कि शासनादेश संख्या – 07 /2019 / 874 /33 – 1 – 2019-2090/17 दिनांक- 18 अप्रैल 2019 की जाँच नियमावली-1997 के नियम-4 के प्रस्तर 04 (1) में निहित व्यवस्था के आधार पर ग्राम पंचायत से सम्बंधित शिकायत की प्रारम्भिक जॉच हेतु दिनांक-24.08.2024 निर्धारित करते हुए निर्देशित किया जाता है कि जॉच हेतु निर्धारित दिनांक को ग्राम पंचायत के समस्त अभिलेखों सहित ग्राम सचिवालय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
शिकायत कर्ता का कहना है कि जांच से पहले ही काम शुरू कर कर लीपापोती की तैयारी की जा रही है।