अलीगढ़।
जल शक्ति (सिचाई) विभाग द्वारा नहरों की लाइन एवं मरम्मत सफाई के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के पश्चात भी किसानों को पानी ना मिल पाना चिंता का विषय है टेल एरिया तक पानी न पहुंचने की शिकायतें आए दिन प्रदेश में जगह-जगह से आती रहती हैं इसी प्रकार की समस्या से जूझ रहे अलीगढ़ मंडल के ग्राम के लोग बेहद परेशान हैं। कई
ग्राम प्रधानों ने पिछले माह मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत कराते हुए । टेल तक पानी पहुंचवाने तथा जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है अलीगढ़ जनपद के ग्राम धनोरा के प्रधान पप्पू सिंह.
हसौना जगमोहन पुर के प्रधान राजशेखर सेगर. व भदरोई (गोवरधनपुर) के प्रधान अनिरुद्ध पाल सिंह जादौन एवं नगरिया पट्टी चाहरम की प्रधान ज्ञान देवी. के अलावा गांव लिहा आलमपुर ब्लॉक सिकंदराराऊ के प्रधान राजपाल सिंह आदि ने मुख्यमंत्री
को एक पत्र लिख सुमेरा राजवहा में पानी छोड़ने की मांग की है पत्र में बताया गया है कि पिछले 25 वर्षों से गांव में पानी नहीं आ रहा अकराबाद की प्रधान श्रीमती गीता देवी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि जहां में कोई सफाई नहीं हुई है जिसके कारण यहां के किसानों को बेहद समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।थ
वही अलीगढ़ जनपद के भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री गौरव शर्मा ने सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाने के आरोप लगाते हुए
मुख्यमंत्री व जलशक्ति (सिचाई) मंत्री को लिखे पत्र में अलीगढ़ खंड गंगनहर अलीगढ़ के उपखंड तृतीय में सहायक अभियंता एवं और अवर अभियंता द्वारा रजवा
हा सुमेरा पर फर्जी भुगतान के संबंध में शिकायत की गई है अब तक कोई कार्यवाही नहीँ हुई है।
जल शक्ति (सिचाई) विभाग द्वारा नहरों की लाइन एवं मरम्मत सफाई के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों खर्च करने के पश्चात भी किसान परेशान
RELATED ARTICLES