सिकंदराराऊ ( ब्रजांचल ब्यूरो) ।
लॉक डाउन के चलते लोगो के सामने खाद्यान्न सामग्री की समस्या उतपन्न न हो इसके लिए समाजसेवी व सामाजिक संस्थाओं के अलावा प्रशासन पूरी तरह से सक्रीय नजर आने लगे हैं। जिसके चलते भूखे लोगो की सहायता के लिए ब्लेसिंग फाउंडेशन के तत्वावधान में उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा एवं नगर पालिकाअधिशासी अधिकारी डॉ बृजेश कुमार ने संयुक्तरूप से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।
खाद्यान्न का वितरण करते समय अधिकारियों एव संस्था के लोगो ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा। उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी ने लोगो को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया। एसडीएम विजय कुमार शर्मा व ईओ डॉ बृजेश कुमार ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से घबराने की आवश्यकता नही है। केवल स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे और अपने घरों के आस पास गंदगी न करे। इसी क्रम में फाउंडेशन टीम द्वारा जलेसर रोड पर गरीब लोगों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई। खाद्य सामग्री मिलते ही गरीबो के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर संस्थापक अमित चौहान ,उप संस्थापक प्रभात शुक्ला , विमल उपाध्याय , वेद प्रकाश उर्फ नैना बघेल , आनंद पुंढीर , नीरज सिंह , प्रदीप चौहान आदि लोग मौजूद रहे।