रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजजनपद के ७२ गांवों पर बाढ़ का खतरा: जिलाधिकारी...

जनपद के ७२ गांवों पर बाढ़ का खतरा: जिलाधिकारी…

जनपद के ७२ गांवों : जनपद में बढ़ रहे गंगा जल संयंत्र को देखते हुए जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने पटियाली तहसील के ग्राम मिहौला के तटबंधों का नाव से दौरा किया तथा टूटे तटबंध को तुरंत ठीक करने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए ।

उन्होंने बताया कि बाढ़ के आसन्न खतरे को देखते हुए संम्बन्धित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के निर्देश दिये तथा आवश्यक सामग्री और नावौं को तैयार रहने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि पी.ए.सी. की फ्लड कम्पनी को भी बुलाया गया है,जबकि सिंचाई विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा का जलस्तर उतार,चढाव पर है, कछला गंगा घाट पर गुरूवार को सायं गंगा का जलस्तर १६३‘८५ रहा जो खतरे के निशान से अभी लगभग डेढ़ मीटर नीचे है ।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments