रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजछुट्टियों के बाद लगेगी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी, सभी काम होगें ऑनलाइन

छुट्टियों के बाद लगेगी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी, सभी काम होगें ऑनलाइन

बेसिक विभाग स्कूलों को डिजीटल बनाने की राह पर है – उपेन्द्र गुप्ता

 –    1018 परिषदीय विद्यालयों में 1938 टैबलेट वितरण पहले ही किया जा चुका है

हाथरस (जिनेन्द्र जैन) । 

शिक्षकों के ऑनलाइन कार्य एवं हाजिरी का जिले के शिक्षक संगठनों ने पुरजोर विरोध किया संगठनों की मांग थी किं विभाग द्वारा सिम उपलब्ध करायी जाये तथा उसमें रीचार्ज भी विभाग द्वारा कराया जाये शामिल था। विभाग द्वारा इन मांगों को मान लिया है अब सिम विभाग उपलब्ध करायेगा तथा हर महीने दो जीबी डाटा भी देगा।

इसके लिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर विकास खण्ड के सभी विद्यालयों मे उच्च गुणवत्ता बाले मोबाइल नेटवर्क की जानकारी मांगी है। उन्होने बताया कि जिले के 1018 परिषदीय विद्यालयों में 1938 टैबलेट वितरण पहले ही कराया जा चुका है जिनका संचालन गर्मी की छुट्टियों के बाद होगा। सिम के साथ हर महीने दो जीबी डाटा भी मिलेगा। सिम का खर्च विभाग वहन करेगा। इसमें इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा रहेगी। एक टैबलेट प्रधानाध्यापक और एक वरिष्ठ शिक्षक को दिया गया है। इसका उद्देश्य है कि स्कूलों के सभी काम ऑनलाइन हो। शिक्षकों की उपस्थिति, एमडीएम का विवरण आदि कार्य इसी से दर्ज हो शिक्षा विभाग में चल रहे ऑफलॉइन कार्य टैबलेट का संचालन शुरू होते ही रजिस्टर का अस्तित्व खत्म हो जाएगा बेसिक विभाग स्कूलो को डिजीटल बनाने की राह पर है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments