गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमएटाछात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए मानक तय

छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए मानक तय

छात्रवृत्ति के लिए सरकार द्वारा मानक तय कर दिए गए हैं। जिसके तहत विज्ञान वर्ग में 347 और वाणिज्य वर्ग में 341 या इससे अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को ही छात्रवृत्ति  का लाभ दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार ने कहा है कि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार इंटरमीडिएट में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विज्ञान वर्ग के कुल अंकों में से 347, वाणिज्य वर्ग में 341 और मानविकी वर्ग में 321 अंक प्राप्त करने पर ही छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा।

क्या है पात्रता
शर्त यह होगी कि यहां तक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई किसी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित करने पर ही छात्रवृत्ति दी जाएगी। छात्रवृत्ति पाने वाले परिवार की आय आठ लाख रुपये वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऐसे छात्र-छात्राएं शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट स्कॉलरशिप डॉट जीओवी डॉट इन पर 31 अक्तूबर कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बताया कि वर्ष 2018 से 2021 तक छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र-छात्राएं भी अपना नवीनीकरण वेबसाइट पर ऑनलाइन करा लें तभी अगली छात्रवृत्ति मिल सकेगी।

RELATED ARTICLES

10 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments