सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanचार गाँजा तस्कर गिरफ्तार, लाखों का गाँजा बरामद

चार गाँजा तस्कर गिरफ्तार, लाखों का गाँजा बरामद

हाथरस (ब्रजांचल ब्यूरो/दीपेश भारद्वाज )।

हाथरस की सासनी पुलिस द्वारा छापेमारी कर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।  जिनके कब्जे से 158 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (कीमत करीब 24 लाख रुपये) हुआ बरामद, पुलिस अभियुक्तों से विस्तृत पूछताछ कर रही है।

आपको बतादें की पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में थाना सासनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम नगला ताल में छापेमारी कर गांजा की तस्करी करते हुये 3 सगे भाइयों सहित 04 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 158 कि0ग्रा0 अवैध गांजा (कीमत करीब 24 लाख रुपये) बरामद हुआ है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सासनी पर अब्जियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है । वही पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया

कि गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई पूछताछ में उन्होने बताया कि अभियुक्तगण गांजा को जनपद मथुरा व राजस्थान से लाते थे तथा जनपद हाथरस में फुटकर में लोगो को बेच देते थे । अभियुक्त गणों से और गहन व विस्तृत पूछताछ की जा रही है । पुलिस द्वारा मोरध्वज उर्फ गोलू , गौरव, नरेश , पुत्रगण ज्ञान सिंह निवासी ग्राम नगला ताल थाना सासनी जनपद हाथरस ।  व  जवाहरलाल पुत्र हुलासीराम निवासी नगला ताल थाना सासनी जनपद हाथरस  को गिरफ्तार किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments