गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है…बतादें कि पहले राउंड का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी… इतना ही नहीं चुनाव आयोग के मुताबिक 8 दिसंबर को नतीजा भी आ जाएगा..
आपको बतादें कि इसी दिन हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों का भी ऐलान होना है…साथ ही यह भी बताते चलें कि 2007 से ही गुजरात चुनाव दिसंबर में ही होता आ रहा है… और हमेशा से दो राउंड में वोटिंग की परंपरा रही है…
चुनाव के ऐलान के साथ ही गुजरात में अधिसूचना लागू हो गई है…14 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है… और 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता से प्रभावित लोगों को घर से ही बैलेट पेपर के जरिए मतदान की सुविधा मिलेगी… जिसके लिए उन्हें फॉर्म 12डी भरना होगा…
-हिमांशी गुप्ता