कासगंज (डा विनय शौनक)।
जनपद से जुड़े 52 किमी.लम्बे गंगा पथ पर महमूद पुर पुख्ता ,लहरा गंगा घाट , सोरों, कछला , और कादर गंज के गंगा घाटों पर आज बुध पूर्णिमा , बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर श्रृद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
जगह जगह भारी गर्मी के बावजूद रात के तीन बजे से ही श्रृद्धालुओं का घाटों पर आवागमन शुरू हो गया। भारी भीड़ के चलते कई बार कासगंज बरेली मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही लेकिन पुलिस मुस्तैदी के चलते जाम जल्दी ही खुल गए।
श्रृद्धालुओं का राजस्थान , मध्य प्रदेश तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आवागमन दोपहर तक भी चलता रहा।