रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजकैम्पों का भ्रमण कर जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कैम्पों का भ्रमण कर जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

हाथरस । 

महाशिवरात्रि के दृष्टिगत चल रहे कांवड़ियों हेतु लगाये गये विभिन्न कैम्पों का भ्रमण कर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा कैम्पों में प्रकाश, पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था एवं आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने, कांवड़ यात्रियों के ठहरने एवं जलपान कराए जाने हेतु जिला प्रशासन/जनसामान्य द्वारा बनाए गए विभिन्न कैंपों का जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने निरीक्षण कर यथा स्थिति का जायजा लिया और कांवड़ियों को रोककर उनसे वार्ता कर जानकारी की कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। जिस पर कांवड़िया ने बताया कि लगातार चलने के कारण पैरों में छाले पड़ गये हैं। पैरों में पड़े छालों के दर्द निवारण हेतु दवाओं की आवश्यकता लोगों को पड़ती है। जिस पर जिलाधिकारी ने दूरभाष के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कांवड़ियों हेतु जिला प्रशासन/जन समान्य द्वारा स्थापित किये गये कैम्पों में आवश्यक दवाऐं एवं दर्द निवारक ट्यूब आदि उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ आवश्यक स्थानों पर मेडिकल टीम की तैनाती करने के निर्देश दिए।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों व पुलिस बल को निरंतर भ्रमणशील रहते हुए सर्तकता बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात व्यवस्था कों सुचारू रूप से संचालित करने के लिये कहा, जिससे कि किसी भी प्रकार की कांवड़ लेकर जा रहे पैदल यात्रियों को परेशानी न हो। भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments