होमअलीगढ़कृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए जगह-जगह हो रही तैयारियां, मंदिरों में भक्तों...
कृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए जगह-जगह हो रही तैयारियां, मंदिरों में भक्तों ने की पूजा अर्चना
कृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए गभाना क्षेत्र में जगह जगह स्थित मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है। साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भक्तों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की जहां पर भक्तों का तांता लगा रहा और डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए और कृष्ण भगवान की भक्ति में भावुक दिखे साथ ही क्षेत्र के मंदिरों में स्थित पुजारियों ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए शाम को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें झांकियां व भगवान श्री कृष्ण के जीवन की गाथाएं भी सुनाई जाएगी। साथ ही जागरण भी किए जाएंगे, जागरण के बाद भंडारों का भी आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर पर भक्त श्री कृष्ण भगवान को पालने में झूला झुलाते नजर आए।
गभाना संवाददाता: कृष्ण प्रताप सिंह