गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमकासगंजकासगंज में महिला अधिवक्ता की जघन्य हत्या पर निकाला कैंडल मार्च

कासगंज में महिला अधिवक्ता की जघन्य हत्या पर निकाला कैंडल मार्च

कासगंज (डॉ विनय शौनक)।
अधिवक्ता मोहिनी तोमर की जघन्य हत्या के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और परिवार को न्याय दिलाने के लिए अ.भा. क्षत्रिय महासभा द्वारा प्रभु पार्क से गांधी मूर्ति तक कैंडल मार्च निकाला गया।
गुरुवार को महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में जिला एवं सत्र न्यायालय एवं तहसील में भी अधिवक्ताओं के कार्य से विरत रहने के कारण कोई कार्य नहीं हो सका।
स्मरण हो कि कल दोपहर महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर जिला न्यायालय से अपने पति ब्रिजेन्द्र तोमर के साथ कलैक्ट्रेट किसी कार्य से गईं थीं जहां से उनके पति के अनुसार उन्हें लौटते समय कचहरी के गेट पर छोड़ दिया गया था। जिसके बाद ही कथित रूप से अधिवक्ता का अपहरण हो गया और उनकी जघन्य हत्या के बाद चेहरा कुचलते हुए उन्हें गोरहा नहर में फेंक दिया। शाम 7 बजे के करीब ग्रामीणों ने एक अज्ञात महिलाऑ की लाश , बिना कपड़ों के मिलने की सूचना पुलिस को दी जिसपर मनगर विजय कुमार राणा भारी पुलिस बल के साथ रेखपुर गांव के पुल के पास पहुंच गए और मशक्कत के बाद फूलें हुए शव को नहर से निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। जहां बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण और न्यायाधिकारी भी पहुंच गए , जहां रात में ही महिला अधिवक्ता का अन्त्य परीक्षण हुआ।कछला गंगा घाट पर भी न्यायाधिकारियों ,अधिवक्ताओं सहित, समाज सेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जहां उन्होंने शोक मग्न होकर महिला अधिवक्ता को अन्तिम विदाई दी।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती  सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments