शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
होमकासगंजकासगंज में दंगा नियंत्रण योजना का मोंक ड्रिल

कासगंज में दंगा नियंत्रण योजना का मोंक ड्रिल

कासगंज (ब्रजांचल ब्यूरो)।

पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में पुलिस लाइन कासगंज में बलवा निरोधक कार्यवाही का रिहर्सल किया गया ,इस दौरान जनपद के थानों व अन्य शाखाओं में कार्यरत पुलिस अधिकारियों , कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इसके उपरांत पुलिस से जुड़ी १० शाखाओं क्रमशः १.एल आई यू ,२.सिविल पुलिस ,३, फायर सर्विस ,४, घुड़ सवार ,५, अश्रुगैस ,६ . लाठी पार्टी ,७.फायरपार्टी ,८.फर्स्ट एड ,९.फोटो एवं वीडियो ग्राफी ,१०.रिजर्व पार्टी का गठन करके रिहर्सल कराया गया । इस दौरान पुलिस कर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों को तितर बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अन्तर्गत कार्यवाही कराई गई।

इस कार्यवाही में अपर पुलिस अधीक्षक वह समस्त अधिकारी, सभी क्षेत्राधिकारी ,१५ निरीक्षक ,२६ उपनिरीक्षक , सभी थाना प्रभारी , महिला थाना चौकी व हल्का प्रभारी , २६ उप निरीक्षक ,६८ हैड कांस्टेबल ,१०० आरक्षियों वह फायर सर्विसेज कर्मियों द्वारा सहभागिता की गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments