गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
होमकासगंजकासगंज में आप्रेशन दस्तक के अन्तर्गत हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया...

कासगंज में आप्रेशन दस्तक के अन्तर्गत हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया

– दो अभियुक्त गिरफ्तार 
– 4750, ग्राम नशीला पदार्थ बरामद
कासगंज (ब्रजांचल न्यूज)।
जनपद में पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे त्रिदिवसीय आप्रेशन दस्तक चलाया गया जिसमें 862चोर ,253 लुटेरे ,245 नकबजन ,92 डकैत कुल 1452 में से 1115 अपराधियों का भौतिक सत्यापन किया गया , जनपद में 985 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के निवास एवं सम्भावित स्थानों पर वीडियो काल से सत्यापन किया गया और उनकी गतिविधियों की जानकारी ली गई जिससे पुलिस को लाभप्रद जानकारी प्राप्त हुई।
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से अपराधियों के विरुद्ध गतिविधियों में सहायक सिद्ध होगा।यह सत्यापन की कार्यवाही अनवरत जारी है। उन्होंने बताया कि दो अपराधियों को मादक पदार्थ डायजापाम सहित गिरफ्तार किया गया है जिसमें एक 25,000 इनामी अपराधी नवीन उर्फ उस्तरा पुत्र रवि प्रकाश उर्फ खजांची निवासी गड्ढा मुहल्ला ,भीम नगर , थाना कासगंज को म ए 3250 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ डायजापाम सहित तथा ऋतिक पुत्र और निवासी उपरोक्त को 15,000 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ डायजापाम सहित गिरफ्तार किया गया है , नवीन पर पहले भी जानलेवा हमले , एनडीपीएस एक्ट सहित 10 मुकदमे तथा ऋतिक पर भी जानलेवा हमले और एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments