बुधवार, जनवरी 8, 2025
होमकासगंजकासगंज जनपद में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

कासगंज जनपद में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस पर सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस अधीक्षक शीलेश यादव को सम्मानित करते 

कासगंज।
जनपद में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया 76 वां स्वतंत्रता दिवस, पूरा जनपद राष्ट्रीय भावना से दिखा सराबोर,

                   पुलिस कर्मियों के साथ ध्वजा रोहण करते हुए

सरकारी भवनों पर विभागीय प्रमुखों ने किया ध्वजा रोहण।

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ग्राम बढौला , तहसील पटियाली पर गौशाला में वृक्षारोपण करते हुए

कासगंज में स्कूली बच्चों ने निकालीं तिरंगा यात्राऐ, जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में भी घर घर लगाए गए तिरंगे झंडे, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सभी उपस्थितों को राष्ट्र एवं जनता के प्रति कराया कर्तव्य बोध,

पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति पुलिस लाइन में वृक्षारोपण करते 

भाजपाईयों ने निकाली तिरंगा यात्रा और विभाजन विभीषिका के लिए जागरूक यात्रा, आम जन में हर्ष और उल्लास की लहर देखी गई शहर, कस्बे, गाँव, विद्यालय, कालेज , देश भक्ति के गीतों, नारों, सास्कृतिक कार्यक्रमों से गुंजायमान रहे, पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस बल को समर्पित एवं सेवा भावना का संदेश देते हुए कर्तव्य निष्ठ पुलिस कर्मियों को मैडल प्रदान किये ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments