सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो):
विजयादशमी महापर्व तथा कर्मयोग सेवा संघ के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित शस्त्र पूजन तथा समन्वय गोष्ठी को लेकर की जा रही तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रवक्ता गुलाब सिंह चक करेंगे तथा उद्घाटन राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा किया जाना निश्चित हुआ है।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि श्रीराम पिस्टन गाजियाबाद के महाप्रबंधक के. के. शर्मा तथा द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह पुंढीर होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में वृन्दावन से आचार्य सुनील कौशल जी महाराज का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में आचार्य अवनीश वशिष्ठ, पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, ओमप्रकाश सिंह भोले बाबा तथा विजय सागर वाल्मीकि उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व रहेगा।
उक्त जानकारी कर्मयोग सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष विवेकशील राघव ने साईं आनन्द बल्लभ विद्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। इस दौरान विनय पचौरी, आर. पी. सिंह, गजेंद्र सिंह चक, रामप्रताप चौहान, उमेश शर्मा, मनोज कश्यप आदि उपस्थित रहे।