मंगलवार, जनवरी 7, 2025
होमब्रजकन्ट्रोल रूम नजारत कक्ष तहसील परिसर सि०राऊ में स्थापित

कन्ट्रोल रूम नजारत कक्ष तहसील परिसर सि०राऊ में स्थापित

हाथरस 22 जुलाई, 2024 । उप जिला मजिस्ट्रेट सिकन्दराराऊ ने अवगत कराया है कि श्रावण मास दिनांक 22.07.2024 (दिन सोमवार) से प्रारम्भ होकर दिनांक 19.08.2024 (दिन सोमवार) को समाप्त होगा। इस दौरान 05 सोमवार रहेगें। जिनमें कॉवड़ यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भी विभिन्न निकट स्थित शिवालयों, शिव मन्दिरों व अपनी आस्थानुसार अन्य पवित्र मन्दिरों पर जाकर पूजा-अर्चना की जाती है तथा शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होगें।
अतः श्रावण मास में कावड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए श्रावण मास की समाप्ति तक कन्ट्रोल रूम नजारत कक्ष तहसील परिसर सि०राऊ में स्थापित किया गया है, जो 24×7 संचालित रहेगा। जिसका दूरभाष नंम्बर-05721-297336 है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments