शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमब्रजएसपी व एएसपी ने टीका लगवाकर पुलिसकर्मियों को किया प्रोत्साहित

एसपी व एएसपी ने टीका लगवाकर पुलिसकर्मियों को किया प्रोत्साहित

– टीकापूरी तरह  सुरक्षित व कारगर

 – दो केंद्रों पर हुआ टीकाकरण

हाथरस, 05 फरवरी 2021 ।

कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वाराटीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । इसके अंतर्गत प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियोंका टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के दूसरे चरण की शुक्रवार को शुरूआत हुई, जिसकेअंतर्गत कोरोना काल में ड्यूटी निभाने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण कियागया।

शहर के दोकेन्द्रो पर शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण काकार्य हुआ। शुक्रवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह की मौजूदगी मेंपुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल तथा अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने  एमडी टीबी अस्पताल में टीका लगवाया । टीकाकरणकी शुरुआत सुबह 10 बजे से हुई। इन सभीको कोविड-19 टीके कीअगली डोज 28 दिन बाद दीजाएगी।

पुलिसअधीक्षक विनीत जायसवाल व अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने टीका लगवाकर सभी पुलिस कर्मियों व अन्य लोगों को प्रोत्साहित  किया कि टीका बहुत अच्छा है। सभी टीका लगवाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा वहां उपस्थित चिकित्सकों  की टीम को उनके द्वारा कोरोना संक्रमण केविरुद्ध किये जा रहे सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया गया।

जिलाप्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजेंद्र सिंह  ने बताया कि यह टीका पूरी तरह  सुरक्षित है। टीकाकर्मियों द्वारा सभी लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने के उपरांत उसके संबंध मेंकाउंसलिंग भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि एसपी हाथरस व एएसपी हाथरस द्वारा सबसेपहले टीका लगवाकर अन्य कर्मियों को मोटीवेट किया गया है। टीका लगवाने के उपरांतआधे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन रूम में लाभार्थी को रोका जा रहा है ताकि उनकी स्थितिपर नजर रखी जा सके। शुक्रवार को एमडी टीबी तथा शहरी स्वास्थ्य केंद्र मधुगढ़ी परटीकाकरण किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments