रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमकासगंजएक लाख रुपये का वांछित शराब माफिया मोती पुलिस मुठभेड़ में ढेर

एक लाख रुपये का वांछित शराब माफिया मोती पुलिस मुठभेड़ में ढेर

पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर पत्रकारों को जानकारी देते

कासगंज (डॉ विनय शौनक/ब्रजांचल ब्यूरो)।

9 फरवरी को थाना सिढपुरा के अन्तर्गत ग्राम नगला धीमर में शराब माफियाओं द्वारा एक पुलिस आरक्षी देवेंद्र सिंह की जघन्य हत्या एवं उप निरीक्षक अशोक कुमार को गम्भीर रूप से घायल कर देने के मुख्य आरोपी मोती को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया।
पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर ने पत्रकारों को बताया कि सीओ पटियाली के निर्देश न में थाना सिकन्दर पुर वैश्य पुलिस के साथ हुई एक मुटभेड़ में मोती गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, उन्होंने पत्रकारों को बताया कि एक लाख के इनामी मोती के पास से उप निरीक्षक अशोक से लूटी गयी सरकारी रिवाल्वर भी बराबर कर ली गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments