हाथरस 17 फरवरी, 2024 । उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती हेतु चल रही लिखित परीक्षा-2023 के दृष्टिगत जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण कर यथास्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र पर चली परीक्षा के संबंध में जानकारी करने पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर 30 कक्षाओं में कुल 792 परीक्षार्थियों के सम्मिलित होने के लिये व्यवस्था की गई थी। जिसमें से परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली में 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सी0सी0टी0वी0 कैमरों के माध्यम से परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया तथा परीक्षार्थियों के बायोमैट्रिक कराये जाने हेतु संस्था द्वारा तैनात उपस्थित कर्मचारियों के पहचान पत्र की जाँच कर, उन्होंने परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने हेतु तैनात अधिकारियों/कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा को नकल विहीन एवं सुचितापूर्णढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।