गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanउपजिलाधिकारी, तहसीलदार, कोतवाल, सहित पत्रकारों का पुष्प वर्षा कर सम्मान

उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, कोतवाल, सहित पत्रकारों का पुष्प वर्षा कर सम्मान

किसान नेता निशांत चैहान ने मास्क,  दस्ताने व सेनेटाइजर उपलब्ध कराया

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)

उपजिलाधिकारी विजयकुमार शर्मा का सम्मान करते किसान नेता निशांत चैहान

 किसान नेता समाजसेवी निशांत चैहान ने अपनी टीम के साथ सिकन्दराराऊ तहसील हाॅल में उपजिलाधिकारी, तहसीलदारकोतवाल, सहित स्थानीय  पत्रकारों का पुष्प वर्षा कर सम्मान करने के साथ ही देश में फैले कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्कदस्ताने सेनेटाइजर उपलब्ध कराये।

कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा व अन्य पुलिस अधिकारियों का सम्मान करते किसान नेता निशांत चैहान

निशांत चैहान ने कोरोना की इस महामारी में प्रशासन,  पुलिस,मीडिया कर्मियों के योगदान की प्रशंसा की। तहसील सभागार में सोशल डिसटेंस का ध्यान रखते हुए उपजिलाधिकारी विजयकुमार शर्मा,  कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा, क्राइम निरीक्षक योगेन्द्र यादव, एसआई अनिल यादव व तहसीलदार सहित स्थानीय पत्रकारों का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। हम और हमारी टीम ईश्वर से कामना करते हैं आप इसी प्रकार सामाजिक कार्यो में सहभागिता करते रहैं ।

इस अवसर पर युवा समाज सेवी आनंन्द ठाकुर  आंनद पुंढीर,वीरेश पुंढीर डीलर नीरज पुंढीर,आकाश तोमर,पुष्पेंद्र पुंढीर,अनुराग तोमर,रविन्द्र पुंढीर,सोनू चैहान,भंगरु राजपूत,पंकज तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।

सम्मानित किये गये पत्रकारगण व अधिकारी
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments