सिकन्दराराऊ (पवन पंडित)। उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी चालीस शिकायतों में से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
शनिवार को तहसील परिसर उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा की अध्यक्षता व तहसीलदार सुशील कुमार के संचालन में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे फरियादियों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में फसल कटाई का समय होने के कारण कम रही।
तहसील दिवस में मात्र चालीस शिकायतें आयीं जिनको गम्भीरता से सुनने के साथ ही उनमें से पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष शिकायतों को यथा शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा द्वारा दिये गये हैं।तहसील दिवस में पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह कानूनगो शिवकुमार शर्मा, के अलावा ब्लाक, अस्पताल, नगरपालिका, नगर पंचायत, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, आपूर्ति विभाग आदि से सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।