बुधवार, दिसम्बर 25, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanइथेनाल कैमिकल से भरा टैंकर कासगंज रोड पर निहालपुर गांव के पास...

इथेनाल कैमिकल से भरा टैंकर कासगंज रोड पर निहालपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलटा

– मौके पर आला अधिकारी मौजूद,
– कोई जन हानि नहीं

 

सिकंदराराऊ।
शाहजहांपुर से गुजरात जा रहा इथेनाल कैमिकल से भरा टैंकर कासगंज रोड पर निहालपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया । जो कासगंज की तरफ से आ रहा था । जिससे वहां आस पास के लोग एकत्रित हो गये।

जिससे गांव मे लोग भयभीत से हो गये मौके पर पहुचे सीओ श्याम वीर सिह व फायरब्रिगेड के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा सम्हाल रखा है । एसडीएम धर्मेंद्र चौहान ने मौके पर पहुच कर गांव मे गली गली घूमकर एनाउंसमेंट कराया कि कोई भी आग नही जलायेगा व यहां से दूरी बना लें इसमे एनथोल है हमारी टीम काम कर रही है व रिफाइनरी से भी टीम को बुला लिया है जो इसे उठाने के प्रयास में लगी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments