हाथरस 22 जुलाई 2019।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जनपद हाथरस के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे कार्डधारक जो माह जुलाई, 2019 में आधार आॅथेन्टिकेशन एवं आयरिश स्कैन असफल होने के कारण ई-पाॅश मशीन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित रह गये हैं तथा जो कार्डधारक अभी तक सम्बन्धित उचित दर विक्रेता की दुकान पर आवश्यक वस्तुयें प्राप्त करने नहीं गये हैं, को शासन के निर्देशों के अनुक्रम में माह की 23 तारीख से 25 तारीख तक समस्त उचित दर विक्रेताओं की दुकान पर ई-पाॅश मशीन के माध्यम से प्राॅक्सी सिस्टम से आवश्यक वस्तुयें वितरित की जानी हैं। दिनाॅंक 25.07.2019 आवश्यक वस्तुयें वितरित किये जाने की अन्तिम तिथि है।
अतः ऐसे कार्डधारक जो माह जुलाई, 2019 में आधार आॅथेन्टिकेशन एवं आयरिश स्कैन असफल होने के कारण आवश्यक वस्तुयें प्राप्त करने से वंचित रह गये हैं, को इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाता है कि वह माह की 23 तारीख से 25 तारीख तक सम्बन्धित उचित दर विक्रेताओं की दुकान पर आई0डी0प्रूफ उपलब्ध कराकर प्राॅक्सी सिस्टम से आवश्यक वस्तुयें प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही ऐसे कार्डधारक यह भी सुनिश्चित करें कि वह अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधारकार्ड की छायाप्रतियाॅं भी उचित दर विक्रेताओं को उपलब्ध करा दें, ताकि उनके राशनकार्ड में आधारकार्ड की सीडिंग की जा सके, जिससे आगामी माहों में आधार आॅथेन्टिकेेशन के माध्यम से आवश्यक वस्तुयें प्राप्त कर सकें। माह जुलाई, 2019 में समस्त पूर्ति निरीक्षकों द्वारा रैण्डम आधार पर प्रतिदिन पाॅंच-पाॅंच दुकानों का निरीक्षण करते हुए अपनी उपस्थिति में प्राॅक्सी सिस्टम के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया जायेगा।