रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमकासगंजआदर्श आचार संहिता के साथ , प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के लिए...

आदर्श आचार संहिता के साथ , प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के लिए सक्रियता बढ़ाई

कासगंज (डॉ विनय शौनक)।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद उसके अनुपालन कराए जाने हेतु जिलाधिकारी सुधा वर्मा और पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा जनपदीय पुलिस के साथ नगर में पैदल भ्रमण किया।

साथ ही पालिका एवं संबंधित विभागों के सहयोग से सार्वजनिक स्थानों पर राजनैतिक दलों द्वारा लगाए गए पोस्टर , वैनर हटाने की कार्यवाही की गई दोनों ही अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता संबंधित प्रावधानों को कड़ाई से अनुपालन कराए जाने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया ,

साथ ही स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक/झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने इस दौरान नगर के संवेदनशील स्थानों , पोलिंग बूथों का भ्रमण भी किया तथा जनपदीय मीडिया से प्रेस वार्ता करते हुए प्रशासन द्वारा आम जन से आदर्श आचार संहिता का पालन करने में सहयोग की अपील की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments