सहारनपुर में कोतवाली गंगोह क्षेत्र के गांव कुंडाकला से पकड़े गए जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान के संपर्क में रहे नदीम को एटीएस रिमांड पर लेगी। रिमांड के लिए लखनऊ कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है। एक दो दिन में जांच के लिए टीम नदीम को सहारनपुर लेकर आ सकती है।
सूत्रों से पता चला है कि सहारनपुर सर्किल के एटीएस प्रभारी ने लखनऊ कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने नदीम की 10 दिन का रिमांड मांगा है। इसके साथ ही न्यायालय को बताया है कि आरोपी ने कई युवकों को भी आतंकी संगठनों से जोड़ रखा है। आरोपी खुद भी फिदायीन हमले की तैयारी में जुटा था। पता चला है कि एक या दो दिन में एटीएस को नदीम की रिमांड मिल सकती है। एटीएस नदीम को लेकर सहारनपुर में कई ठिकानों पर दबिश दे सकती है। बता दें कि एटीएस दो दिन पूर्व नदीम के साथी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को भी कानपुर से गिरफ्तार कर चुकी है।