अशोक कुमार नवरत्न आल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त

नई दिल्ली (ब्रजांचल ब्यूरो)।
आल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर्स फेडरेशन, नई दिल्ली की साधारण आम सभा की वर्चुअल बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरिन्दर सिंह जी अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई । सर्वसम्मति से करतल ध्वनि से अगले कार्यकाल के लिए सरदार गुरिन्दर सिंह जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया ।
दिवंगत सदस्यों व पदाधिकारियों को मौन रहकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने राष्ट्रीय महासचिव के रूप में श्री अशोक कुमार नवरत्न को नियुक्त किया है । उनके नाम का प्रस्ताव हाजी मोहम्मद हफीजुल्लाह खां, पवन सहयोगी, संजय शर्मा, हरपाल सिंह यादव, दिनेश शक्ति तिरखा आदि ने किया । जिसका सभी ने समर्थन किया । यह जानकारी फेडरेशन की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा के वाईस प्रेसीडेंट आसिफ जाफरी (विक्रांत) ने दी है ।