सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होमकासगंजअवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने दो...

अवैध रूप से संचालित शस्त्र फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कासगंज में नवागत पुलिस अधीक्षक बी. बी. जी. टी . एस मूर्ति  के पुलिस अधीक्षक का चार्ज लेते ही उनके निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पटियाली आर के तिवारी के नेतृत्व में थाना पटियाली पुलिस द्वारा कस्बा भरगेन में राम किशोर की छत पर अवैध रूप से चल रही शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारकर कर दो शातिर अभियुक्त राम किशोर उर्फ डब्बू  पुत्र गुरु सहाय राम  कस्बा भरगैन थाना पटियाली कासगंज, तथा वसीम खान पुत्र मुशर्रत नि. कस्बा भरगैन थाना पटियाली कासगंज को मये 06 देशी तमंचे, 315 बोर, 05 कारतूस जिन्दा, एक खोखा कारतूस  तथा भारी मात्रा में अधबने शस्त्र जिसमें  10 और तमंचे निर्मित हो सकते थे, बरामद किये, राम किशोर के खिलाफ थाना पटियाली में एक तथा वसीम उर्फ छोटे खां के खिलाफ संगीन धाराओं में थाना पटियाली में 4 मुकदमे दर्ज  बताए जाते हैं

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments