उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पुलिस विभाग को तोहफा देते हुए वर्चुअली 144 आवासीय/अनावासीय भवनों का लोकार्पण किया. जिसमें जिला अलीगढ़ के थाना महुआखेड़ा, थाना गंगीरी में 16 कर्मियों के लिये हॉस्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष व छेरत पुलिस लाइन में 200 व्यक्तियीं हेतु पुरुष बैरक शामिल रहे. अलीगढ़ में यह कार्यक्रम महुआखेड़ा थाना परिसर में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सांसद सतीश गौतम, एटा सांसद राजवीर सिंह व अन्य नेतागण और डीआईजी दीपक कुमार, डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे. डीआईजी दीपक कुमार ने विस्तृत जानकारी दी.
रिपोर्ट- शाहनवाज