होमअलीगढ़अलीगढ़: ओवर ब्रिज पर पलटी बच्चों से खचाखच भरी स्कूली वैन, बच्चों...
अलीगढ़: ओवर ब्रिज पर पलटी बच्चों से खचाखच भरी स्कूली वैन, बच्चों में मची चीख-पुकार
जनपद की कोतवाली सिविल लाइन इलाके के जेल रोड पुल के ऊपर हादसा हो गया। बरकात प्ले एंड लर्न सेंटर स्कूल की स्कूली बैन अचानक अनियंत्रण होकर पलट गई। चालक के सामने अचानक ई रिक्शा आ गया जिसको बचाने के चलते हादसा हुआ। स्कूली बैन बच्चों से खचाखच भरी थी।
उसमें सवार मासूम बच्चों में चीख पुकार मच गई। आंखों के सामने हादसा होता देख स्कूली बच्चे बिलखने लगे। गनीमत यह रही की इस हादसे में बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। लेकिन स्कूल वैन का ड्राइवर घायल हो गया।
ओवर ब्रिज पर स्कूल बैन पलटने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। सड़क पर गुजर रहे राहगीर बच्चों के चीख पुकार की आवाज सुनकर दौड़कर मौके पर पहुंचे। राहगीर की मदद से मासूम स्कूली छात्रों को बाहर निकाला गया। जबकि घायल चालक को जिला मलखान सिंह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट- शाहनवाज