अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

 

सिकन्दराराऊ (हाथरस)।
पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या किये जाने से आम लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। बुधवार को तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने एकत्रित हो प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजबहादुर राज को सौंप कर कार्यवाही की मांग की।


उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पहल गांव में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आम लोगों में रोष देखने को नजर आ रहा है।

जिसके चलते बुधवार को तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने आतंकी हमले में मारे गए सभी को श्रद्धांजलि दी । उप जिला अधिकारी राज बहादुर राज को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए ।