सिकन्दराराऊ ।
काऊंसिल ऑफ उ. प्र. के निर्देशन में शनिवार को दि बार एसोसिएशन सिकंदराराऊ ने मुख्यमंत्री उत्तर-प्रदेश सरकार, लखनऊ के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सिकन्दराराऊ को सौंपा।
ज्ञापन में समस्त अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु मांग रखने के साथ ही जिला कासगंज, मोहिनी हत्याकाण्ड की घटना के वास्तविक दोषियों को गिरफ्तार कर अधिवक्ता मोहिनी तौमर के हत्यारो को फाँसी दी जाये एवं घटना की उच्च स्तरीय सी.बी. आई. जाँच की जाये तथा मृतक अधिवक्ता मोहिनी के आश्रितों को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता अविलम्ब प्रदान की जाये तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जो बार काऊंसिल ऑफ उ. प्र. से ड्राफ्ट तैयार करके दिया गया है, जो समिति से स्वीकृत होकर विधि आयोग में लंबित है, उसे विधि आयोग से स्वीकृत कराकर, प्रदेश में अतिशीघ्र ही लागू कराया जाये।
ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता ब्रजेश कुमार यादव, प्रमोद कुमार बघेल, समाज प्रिय रत्न, सलीम कुरैशी, जितेन्द्र कुमार, विजय उपाध्याय, रनवीर सिंह, हुकुम सिंह, महेंद्र यादव, राजेश कुमार बघेल, अवनीश कुमार शर्मा, महेश चंद्र अंजाना, चौधरी उदयवीर सिंह, अशोक कुमार शर्मा, वीरेश पुंढीर, देवकान्त कौशिक, रमेश चंद्र यादव, राज कुमार, राजेश राजपूत, के. एम. कुलश्रेष्ठ, देवेन्द्र कुमार बघेल, रुपेश बघेल, ललित कुमार बघेल आदि मौजूद थे।