शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसिकंद्राराऊ में नहीं रुक रहे हादसे

सिकंद्राराऊ में नहीं रुक रहे हादसे

अज्ञात बाहन ने मारी टक्कर वाइक सवार का करुणांत, दूसरा घायल

सिकन्दराराऊ । क्षेत्र में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा गुरुवार की रात अपने गांव जा रहे वाइक सवार को अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी जिससे एक वाईक सवारका करुणांत हो गया तथा दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से इलाज के लिए मेडीकल रैफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार गांव नगला बिहारी के रहने वाले दो बाइक सवार, विकास उर्फ छोटू पुत्र रामेश्वर दयाल व उसका साथी विनोद पुत्र उदयवीर निवासीगण नगला बिहारी मोटरसाइकिल से सिकंदराराऊ की ओर से अपने गांव जा रहे थे बताया जाता है कि जब दोनों बाइक सवार गांव कमालपुर के निकट पहुंचे तो उनको किसी अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी, जिससे विकास उर्फ छोटू की तो मौके पर ही करुणांत हो गया व उसका साथी विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले गम्भीर रुप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया, डॉक्टरों ने घायल की स्थिति नाजुक बताते हुए मेडिकल के लिए रेफर कर दिया।

सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार भी पहुंच गए उन्होंने कहा की एक्सीडेंट की वजह को लेकर कल NHI वालों से मीटिंग की जाएगी ताकि खुदे हुए रोड की ओर कोई भी इंटीग्रेशन लगाया जा सके और मथुरा बरेली राजमार्ग की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments