हाथरस (जिनेंद्र जैन)। अग्रवाल सभा रजि. हाथरस द्वारा दो दिवसीय मेला महोत्सव द्वितीय दिन भी सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल पर जारी रहा जिसमें सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल मेला संयोजक दीपेश अग्रवाल सर्राफ एवं एस एस डी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दिनेशचंद्र सेकसरिया, दिलीप पोद्दार एडवोकेट कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल करने वाले महामंत्री विनोद अग्रवाल एडवोकेट, वरि. उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सर्राफ, कनि. उपाध्यक्ष विकास गर्ग मंत्री लोकेश अग्रवाल हींग वाले, संयुक्त मंत्री रामकुमार अग्रवाल, मीडिया प्रभारी लोकेश अग्रवाल दाल वाले, पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल बीङी वाले एवं शरद अग्रवाल डिब्बा वाले वाले सहित सभी पदाधिकारीयों द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी की विशालकाय मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया।
मेला महोत्सव मे कला प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर, रंगोली प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता किड्स एवं जूनियर श्रेणी में आयोजित हुई। सभी प्रतियोगिताओं के समापन के बाद एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम मंगलम इवेंट मथुरा द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों की मनमोहक झाकियों के साथ ही डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया गया जिसमें अग्र समाज की महिलाओं ने भी उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया महोत्सव में सर्वप्रथम अग्रश्री सम्मान रामकुमार नमकीन वालों को अग्रगौरव अनिल अग्रवाल बैंक वालों को अग्रउद्योगपति सम्मान अमित अग्रवाल रंग वाले एवं नीरज अग्रवाल रेडीमेड वाले अग्रचिकित्सक वैद्य शशांक अग्रवाल विजयगढ़ वालें, अग्रशिक्षिका प्रीति अग्रवाल, अग्रअधिवक्ता अमित सिंघल एडवोकेट को दिया गया तथा बीडीएस डॉक्टर बनने पर अनुश्री अग्रवाल, नितांशी अग्रवाल एवं पर्वी गोयल को विशेष सम्मान किया गया इसी क्रम में अग्र सीए सम्मान ऋतिक बंसल, प्राची अग्रवाल, ईशा गर्ग एवं स्वाति बंसल को दिया गया इसके बाद मेला महोत्सव में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताओं की विजेताओं को भी पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें सामान्य ज्ञान जूनियर प्रथम स्थान पर कु. दिया अग्रवाल द्वितीय मानवी अग्रवाल एवं तृतीय वैभव अग्रवाल रहे सामान्य ज्ञान सीनियर प्रथम स्थान आदित्य अग्रवाल द्वितीय आदिति अग्रवाल तृतीय गार्गी सिंघल रहीं मेहंदी प्रतियोगिता जूनियर में प्रथम स्थान गौरी अग्रवाल द्वितीय शगुन अग्रवाल तृतीय शगुन अग्रवाल रही मेहंदी प्रतियोगिता सीनियर में प्रथम सोनाक्षी अग्रवाल द्वितीय वंशिका अग्रवाल तृतीय प्रिंसी अग्रवाल रही बाल कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता में प्रथम जानवी अग्रवाल द्वितीय निविशा अग्रवाल तृतीय परणिका अग्रवाल रही डांस किड्स मे प्रथम स्थान श्रद्धा गर्ग द्वितीय अंश अग्रवाल तृतीय रिद्धमी अग्रवाल रही डांस जूनियर में प्रथम स्थान काव्य अग्रवाल द्वितीय अवनी अग्रवाल तृतीय कनिष्का अग्रवाल रही पुरस्कार वितरण किए गए तथा शिविर संयोजक राकेश अग्रवाल दाल वाले प्रधान संपादक कैलाश चंद्र भगत जी जयंती संयोजक नवनीत गर्ग मेला संयोजक दीपेश अग्रवाल सर्राफ पत्रकार बंधुओ एवं धन संग्रह समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया मेला महोत्सव में प्रमुख रूप से सुरेश चंद्र ठेकेदार गोविंद शरण अग्रवाल गौरव अग्रवाल राहुल लोहिया प्रकाश नारायण बंसल अमित अग्रवाल टायर वाले सौरभ अग्रवाल सर्राफ देवेंद्र गोयल रंग वाले मनीष मित्तल संजय गर्ग अनुराग गर्ग लाइट वाले शुभम जैन सीए राजेश तायल मनीष अग्रवाल पीपा रामावतार अग्रवाल एडवोकेट गौरव अग्रवाल बॉबी अनूप अग्रवाल उदय सुरेश अग्रवाल बर्तन वाले आदि सैकड़ो की संख्या में अग्र बंधु महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।