शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
होमअलीगढ़अगस्त से शुरू होगी अलीगढ़ और लखनऊ के बीच विमान सेवा

अगस्त से शुरू होगी अलीगढ़ और लखनऊ के बीच विमान सेवा

जल्द ही धनीपुर से लखनऊ के लिए 19 सीटर विमान उड़ान भरेंगे। शुक्रवार को एयरपोर्ट के संचालन की जिम्मेदारी भारतीय विमानपत्तन (एएआई) को मिल गई है। जिम्मेदारी मिलने के बाद विमान संचालन की तैयारियां तेज कर दी गई है। अब लाइसेंस मिलने का इंतजार है। इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार में प्रयास शुरू कर दिए है। केंद्र से संकेत मिले है, कि प्रक्रिया अगस्त तक शुरू होगी। पहले चरण में विमान अलीगढ़ से लखनऊ तक उड़ान भरेंगे। दूसरे चरण में विमान 90 सीटर होंगे और देश के दूसरे बढ़े शहर तक जाएंगे। विमान सेवा को लेकर जिले के लोग लम्बे समय से मांग कर रहे थे। विमान सेवा शुरू होने के बाद अलीगढ़ के अलावा हाथरस, कासगंज, एटा, बदायूं, बुलंदशहर, नोएडा, मथुरा आदि जनपदों के लोगों को लखनऊ जाने में सुविधा होगी। अलीगढ़ और लखनऊ के बीच हवाई यात्रा का सर्वे भी हो चुका है। एविएशन कंपनी से जुड़े अधिकारियों ने बताया शुरूआत में किराया 2500 रुपये होगा। धनीपुर हवाई अड्डे पर अभी तीन एविएशन कंपनियां प्रशिक्षण दे रही हैं। एविएशन क्लब के एमडी विशाल गर्ग ने बताया उनकी कंपनी के अलावा यहां पायनियर और चेतक कंपनी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां से प्रशिक्षित पायलट देश के सभी फ्लाइंग क्लबों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। फिलहाल यहां करीब 60 से 70 पायलट प्रशिक्षण ले रहे हैं। धनीपुर हवाई पट्टी को 2015 से एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है। 2017 से एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम चल है और 2018 में एयरपोर्ट पर काम शुरू हुआ था जो कि इस साल पूरा हो चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments